media-centre-icon Statements

दीवाली दिवस
हिन्दू हाउस

दीवाली दिवस

हिन्दू हाउस

20 October 2019

Remarks by High Commissioner TanmayaLal

माननीयप्रधानमंत्रीश्रीप्रवीन्दकुमारजगनाथजी,

माननीयमिनिस्टरमेंटरसरअनीरुधजगनाथजी, लेडीजगनाथ,

माननीयउपप्रधानमंत्रीमहोदय,

माननीयस्पीकरमहोदया,

सभा में उपस्थित भारत, जर्मनी और मॉरिशस के आदरणीय पुरोहित गण,

हिन्दू हाउस के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी और सदस्य,

मॉरिशस सरकार और पोर्ट लुईस म्यूनिसिपल काउंसिल सहयोगी,

अन्य सभी गणमान्य अतिथि,

बहनों और भाइयों,

आप सभी को मेरा सादर प्रणामऔर दीवाली के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई ।

आज इस विशेष कार्यक्रम में मुझे आमंत्रित करने के लिए मैं आप सभी का आभारी हूँ।

हर वर्ष का यह एक अत्यंत विशेष समय होता है जब सब लोग हर्षोल्लास से एक दूसरे के साथ मिलकर खुशियाँ मनाते हैं और बहुत धूम-धाम से दीवाली तथा अन्य पर्व मानते हैं ।

बच्चे बड़े सभी को इस समय का उत्सुकता से इंतज़ार रहता है।

दीवाली आज विश्व भर के सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक है।सिर्फ भारत, मॉरिशस या कुछ अन्य देशों में ही नहीं बल्कि दूर-दूर तक अनेक देशों में यह बहुत उत्साह से मनाया जाता है ।

दीवाली festival of lights के रूप में जाना जाता है ।इस दिन हम सब भगवन राम की अयोध्या वापसी को याद करते हैं और खुशियाँ मनाते हैं ।

दीवाली केवल एक celebration ही नहीं बल्कि contemplation का भी अवसर है ।दीवाली का उजाला अन्धकार को दूर करता है जोकि अज्ञानता का हो सकता है या अन्याय का या भय का या असत्य का । दीवाली पर हम सब हर प्रकार के अन्धकार को दूर करने की इच्छा रखते हैं और प्रयास करते हैं ।

अन्त में दीवाली के शुभ अवसर पर मैं आप सभी के सुखद भविष्य के लिए मंगल कामना करता हूँ । भगवान आप सबको शांति, समृद्धि और प्रगति प्रदान करे ।

धन्यवाद

Go to Navigation