media-centre-icon Statements

Message to Indian Community During Curfew in Mauritius (Hindi)

Message to Indian Community

During Curfew in Mauritius

 

High Commissioner Tanmaya Lal

12 May 2020

 

मॉरिशस में सभी भारत वासियों को मेरा नमस्कार ।

सबसे पहले मैं आप सब की प्रशंसा करना चाहता हूँ कि आपने इतने कठिन समय में संयम बनाए रखा है ।

हमें मालूम है कि आप में से कई लोग अलग-अलग कारणों से भारत लौटना चाहते हैं ।

हम आपकी परेशानियों को समझ सकते हैं ।

हमारे पास आपकी details हैं । हम लगातार आपसे सम्पर्क बनाए हुए हैं और सहायता कर रहे हैं ।

जैसा आप जानते हैं, हम एक ऐसी परिस्थिति से गुज़र रहे हैं जो पहले कभी नहीं हुई ।

इसकी वजह से आप की तरह पूरी दुनिया में हज़ारों-लाखों भारतीय हैं जो भारत वापस जाना चाहते हैं ।

भारत सरकार इसको सुचारु रूप से करने के लिए काम कर रही है ।

यह एक बहुत बड़ा और complex पेचीदा कार्य है । इसमें बहुत बड़े पैमाने पर Coordination चाहिए ।

ऐसा ज़रूरी है ताकि सबकी सुरक्षा रखी जा सके ।

यह किसी एक Embassy या Ministry या Airline तक ही सीमित नहीं है । इस कार्य में भारत की राज्य सरकारें और अन्य agencies भी शामिल हैं ।

सबकी सुरक्षा के लिए यह ज़रूरी है कि पर्याप्त quarantine और testing सुविधाएं स्वास्थ्य कर्मी और अन्य frontline works हों । अंतर्राष्ट्रीय और भारत में अंतर्राज्यीय transport भी available हों ।

सभी अधिकारी इस में दिन रात जुड़े हुए हैं ।

कुछ flights अब शुरू हो गयी हैं ।

हम आप को Mauritius से जुड़ी जानकारियाँ उपलब्ध कराते रहेंगे ।

इस बीच एक अच्छी खबर है कि मॉरिशस में स्थिति संभल रही है ।

मैं और मेरे साथी आपकी सहायता में लगे हैं ।

मैं आप से फिर request करूंगा कि आप लोग धैर्य रखें, panic ना करें और एक-दूसरे की सहायता करें ।

अपना ख़याल रखें ।

धन्यवाद

Go to Navigation