media-centre-icon What's New

World Hindi Secretariat Bhoomi Puja and Celebration of Hindi Diwas 2016

हिंदी दिवस -2016

आज दिनांक 08/10/2016 को इंदिरा गांधी भारतीय सांस्कृतिक केंद्र में भारतीय उच्चायोग द्वारा हिंदी दिवस-2016 उत्सव मनाया गया ।कार्यक्रम में मॉरिशस गणराज्य के प्रधानमंत्री माननीय श्री अनिरुद्ध जगन्नाथ जी ,श्रीमती सरोजिनी जगन्नाथ जी ,शिक्षामंत्री माननीया श्रीमती लीला देवी दुकन लछुमन जी ,भारतीय उच्चायुक्त श्री अभय ठाकुर जी ,विश्व हिंदी सचिवालय के महासचिव श्री  विनोद कुमाल मिश्र ,आर्य सभा ,मॉरिशस के प्रधान श्री उदय नारायण गंगूजी ,हिंदी प्रचारिणी सभा के प्रधान  श्री यन्तुदेव बुद्धू जी ,विभिन्न हिंदी सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी ,साहित्यकार तथा हिंदी प्रेमी उपस्थित थे ।आज ही सचिवालय भवन की भूमि पूजा भी प्रधानमंत्री महोदय के करकमलों द्वारा संपन्न की गई ।कार्यक्रम का प्रारंभ गोवा की राज्यपाल श्रीमती मृदुला सिन्हा के हिंदी गान से शुरू हुआ ।समारोह में विभिन्न वक्ताओं ने हिंदी की वर्तमान स्थिति,तकनीकी क्षेत्र में हिंदी की भूमिका और मॉरिशस में हिंदी की स्थिति पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में  उच्चायुक्त महोदय ने हिंदी के प्रचार प्रसार में मॉरिशस के योगदान की चर्चा की ।उन्होंने आशा व्यक्त की क़ि अगले विश्व हिंदी सम्मलेन तक भवन निर्माण का कार्य पूरा  हो जाएगा।उच्चायुक्त  महोदय ने 7 से 9 जनवरी तक बेंगलुरु में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस के कार्र्यक्रम की रुपरेखा के बारे में भी जानकारी साझा की ।उच्चायुक्त महोदय ने भारत के सामाजिक तथा विकासात्मक योगदान में प्रवासियों की उल्लेखनीय भूमिका की प्रशंसा की तथा उसमें अधिकाधिक  संख्या में भाग लेकर सम्मलेन को सफल बनाने का आह्वान भी किया ।शिक्षा मंत्री माननीय  श्रीमती लीला देवी दुकन लछमन ने हिंदी के विश्व्यापी महत्त्व और इसमें विश्व हिंदी सचिवालय के योगदान की चर्चा की। माननीय प्रधानमंत्री महोदय ने  हिंदी दिवस की बधाई देते हुए अपने संबोधन में कहा कि हिंदी केवल विचार प्रकट करने का माध्यम ही नहीं है ,बल्कि हमारे पूर्वजों की विरासत भी है ।इसे संरक्षित करना और आने वाली पीढ़ी तक पहुँचाना हम सबका उत्तरदायित्व है ।समारोह में मॉरिशस के साहित्यकार श्री राज हीरामन तथा उच्चायोग की द्वितीय सचिव नूतन पांडेय की पुस्तकों का लोकार्पण हुआ।समारोह के अंत में भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित विभिन्न हिंदी प्रतियोगियाओं के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए ।

Go to Navigation