Press Release Press Release

World Hindi Conference - Launch of Website

पोर्ट लुइस

प्रेस विज्ञप्ति

विश्व हिंदी सम्मलेन – 2018 वेबसाइट का लोकार्पण

10 अप्रैल 2018 को जवाहर लाल नेहरू भवन, विदेश मंत्रालय, नई दिल्ली में माननीय श्रीमती सुषमा स्वराज, विदेश मंत्री, भारत सरकार और माननीय श्रीमती लीला देवी दुखन लछुमन, शिक्षा एवं मानव संसाधन, तृतीयक शिक्षा एवं वैज्ञानिक अनुसंधान मंत्री, मॉरिशस सरकार द्वारा संयुक्त रूप से विश्व हिंदी सम्मलेन -2018 वेबसाइट का लोकार्पण किया गया |

इस बार ग्यारहवां विश्व हिंदी सम्मलेन 18 से 20 अगस्त 2018 को मॉरिशस में आयोजित किया जा रहा है । सम्मेलन में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागियों के लिए निम्न वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है : 
www.vishwahindisammelan.gov.in 
इस विश्व हिंदी सम्मेलन की मुख्य विषय वस्तु “ वैश्विक हिंदी और भारतीय संस्कृति” है । मुख्य विषय के अतिरिक्त 12 अन्य उपविषयों पर आधारित समानांतर सत्र होंगे | इस अवसर पर पुस्तक प्रदर्शनियां और साहित्यकारों की पुस्तकों का लोकार्पण किया जाएगा ।

इस बार देश विदेश के विभिन्न भागों से, जहां हिंदी पढाई जाती है , लगभग 1500 पंजीकृत प्रतिभागियों और हिंदी सेवियों के सम्मलेन में भाग लेने की संभावना है |

इच्छुक प्रतिभागी सम्मेलन की वेबसाइट पर स्थानीय सूचनाएं, जैसे: फ्लाइट्स, होटल, वीसा, चिकित्सा, यातायात संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं और सम्मेलन में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं | सम्मलेन में भाग लेने के लिए पजीकरण शुल्क 5000/ भारतीय रुपये अथवा 100 US$ है | पंजीकृत प्रतिभागियों को सम्मलेन के दौरान जलपान ,दिन और रात के भोजन और स्थानीय परिवहन ( होटल से सम्मलेन स्थल ) की सुविधा प्रदान की जाएगी |

सभी हिन्दी सेवियों/प्रेमियों से अनुरोध है कि वे दिनांक 15 जुलाई 2018 तक अधिकाधिक संख्या में पंजीकरण करवाकर सम्मलेन को सफल बनाएं |

16 अप्रैल 2018

भारतीय उच्चायोग,मॉरिशस

Go to Navigation